Thursday, March 13, 2025

मुंबई के स्कूल में बेंच पर बैठने को लेकर झगड़ा, दो छात्रों को मारा चाकू, जानें पूरा मामला

Must Read

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से अपराध की हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, मुंबई के सायन इलाके में स्कूली बच्चों के झगड़े ने हिंसक मोड़ ले लिया है। 10वीं कक्षा के छात्रों के बीच बेंच पर बैठने को लेकर झगड़ा हुआ जिसके बाद दो छात्रों को चाकू मारकर घायल कर दिया गया है। इस घटना के बाद दो आरोपी छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया है। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में सबकुछ।

 

क्या है पूरा मामला?

प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को मुंबई के सायन इलाके में एक स्कूल में दो बच्चों के बीच केवल इस बात को लेकर बहस हो गई कि वह बैठेंगे कहां। यह झगड़ा दसवीं क्लास के विद्यार्थियों के बीच हुआ जिसमें एक बच्चे ने चाकू निकाल कर दूसरे विद्यार्थियों पर हमला कर दिया। बच्चों को गंभीर चोट आई जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वहां उनका इलाज चल रहा है।

अचानक से चाकू से हमला

जानकारी के मुताबिक स्कूल में 10वीं क्लास का एग्जाम शुरू था और एग्जाम में बेंच पर बैठने को लेकर 10वीं कक्षा के छात्रों के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ देर बाद ये बहस झगड़े में बदल गई। देखते ही देखते आरोपी छात्र ने बैग से चाकू निकाला और दो छात्रों पर वार कर दिया। इसके बाद स्कूल के प्रिंसिपल सहित शिक्षकों और कर्मचारियों ने तुरंत दोनों घायल बच्चों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

घायल छात्रों का आईसीयू में इलाज चल रहा है।

पुलिस ने क्या एक्शन लिया?

इस घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई की एंटॉप हिल पुलिस स्कूल में पहुंची और दो छात्रों को हिरासत में लिया। एंटॉप हिल पुलिस ने दो नाबालिग छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज कर, हिरासत में लेकर उन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी लड़के का पहले भी कई बार झगड़ा हो चुका है लेकिन अहम सवाल ये खड़ा होता है कि उसे बच्चे की बैग में चाकू आया कहां से और क्या वह नियमित रूप से स्कूल में चाकू लेकर आता था?

Latest News

पुराने विवाद को लेकर युवक पर हमला, हुआ एफआईआर

रायगढ़। जूटमिल थाना क्षेत्र में एक युवक पर चार लोगों ने मिलकर हमला कर दिया। यह हमला जेल में...

More Articles Like This