Saturday, October 18, 2025

मुस्लिम जमात ने देश में अमन शांति व आतंक के सफाए के लिए मांगी गई दुआ आतंक के खिलाफ लड़ाई में देश और देश की सेना के साथ

Must Read

रायगढ़। पहलगाम घटना के बाद से मुस्लिम समाज में भी आतंक के खिलाफ जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है। आज मस्जिद गरीब नवाज मधुबनपारा में जूमे की नमाज के बाद देश में अमन शांति और ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए कहा कि हम आतंक के खिलाफ देश और देश के सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ हैं।
देश के कश्मीर स्थित पहलगाम में मारे गए लोगों का बदला लेने भारतीय सेना के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाया जा रहा है, पूरा मुस्लिम समाज भारत सरकार के साथ कदम मिलाकर साथ है और ऑपरेशन सिंदूर के सफल हमले और आतंक के सफाए के लिए दुवा करते हुए देश में अमन शांति के लिए दुवा मांगी गई। इस मौके पर शहर के मस्जिद गरीब नवाज के इमाम हाफिज मोहम्मद दानिश साबरी ने कहा कि देश का हर मुसलमान अपने वतन से मुहब्बत करते है और जिस तरह से पहलगाम में बेकसूर भारतीयों को मारा गया और हमारे देश के प्रधान मंत्री के द्वारा आतंक के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है हम इसकी सराहना करते हैं और भारत सरकार ओर सेना के साथ है, सेना के जज्बे को सलाम करते हैं और हम चाहते हैं कि वतन में अमन ,शांति और देश की अखंडता के लिए आतंक के सफाए की जरूरत है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This