रायगढ़। मेडिकल कालेज रायगढ़ में पिछले कुछ समय से बंदरों से उत्पात जारी है। आलम यह है कि बंदरों ने अब यहां आधे दर्जन से अधिक लोगों का काट चुके हैं और दहशत में जाना जाना करते है।
रायगढ़-एकताल मार्ग में गजमार पहाड़ से सटे हुए रायगढ़ मेडिकल कालेज में एक लंबे अर्से से पहाड़ो से उतरकर बंदर मेडिकल कालेज अस्पताल के अलवा नर्सिग महाविद्यालय तक पहुंच रहे हैं। बंदरों ने यहां अब तक 6 से अधिक स्टाफ के अलावा छात्राओं का काट चुका है वहीं कुछ लोग बंदर से डरकर भागते समय गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं।
नर्सिग महाविद्यालय के स्टाफ बताते हैं कि पहले यहां के छत में भी बंदर हो जाते थे जिसके कारण छत के रास्ते को बंद करके महाविद्यालय के पीछे सुरक्षा के लिहाज से झटका तार लगवाया गया था इसके बावजूद लगातार बंदर कभी भी महाविद्यालय परिसर तक आ पहुंचते हैं, बंदरों के लगातार उत्पात को देखते हुए बंदर भगाने एक अलग से गार्ड की भी यहां नियुक्त किया गया है, वहीं नर्सिग महाविद्यालय के स्टाफ भी गेट में डंडा लेकर अपनी ड्यूटी करते हैं।
मेडिकल कालेज में बंदरों का उत्पात आधे दर्जन से अधिक लोगों का काटा राह से गुजरने वाले दहशत के साये में
Must Read