Friday, October 24, 2025

युवक की बेरहमी से हत्या, शरीर के किए टुकड़े-टुकड़े, काट डाले सिर और हाथ-पैर

Must Read

धेंकानालः ओडिशा के धेंकानाल जिले के परजंग पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बसोई गांव में नए साल के दिन एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। 28 साल के युवक राकेश सेठी की बेरहमी से हत्या कर दी गई। राकेश पर उसी गांव के  सरोज बिस्वाल ने हमला किया।

पुरानी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम

कथित तौर पर सरोज बिस्वाल और राकेश सेठी के बीच पुरानी रंजिश थी। घटना उस समय हुई जब राकेश दोपहर को घर लौट रहा था।आरोपी सरोज ने पहले राकेश पर बांस के डंडे से हमला किया, जिससे वह बेहोश हो गया। उसके बाद उसने कुल्हाड़ी से राकेश के शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए।

पत्नी और बच्चों पर भी हमला 

जानकारी के मुताबिक आरोपी ने राकेश की पत्नी और दो छोटे बच्चों पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन वे किसी तरह वहाँ से भाग गए। घटना की सूचना मिलने पर कमाख्यानगर के एसडीपीओ ज्ञान रंजन मिश्रा और परजंग थाना प्रभारी प्रियब्रत दास मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी तेज कर दी है।

आरोपी और मृतक एक ही गांव के

ढेंकानाल एसपी ने बताया कि घटना 1 जनवरी की दोपहर लगभग 1 बजे की है। आरोपी और मृतक दोनों एक ही गांव के थे और उनके बीच पुरानी दुश्मनी थी। पहले दोनों में मुलाकात हुई और उसके बाद आरोपी ने उसकी हत्या कर उसके टुकड़े टुकड़े कर दिए। घटना वीभत्स है। ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी का व्यवहार खराब रहा है । घटना के बाद आरोपी फरार हो गया। हमारी टीम ने सबूत जुटाए हैं और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी पर SC/ST एक्ट और बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि मृतक अनुसूचित जाति का था। आगे की जांच जारी है।

- Advertisement -
Latest News

पापी पिता की दरिंदगी: छोड़कर चली गई पत्नी तो नौ साल की बेटी को बनाया हवस का शिकार, आए दिन करता ये घिनौना काम

कोरबा : दीपका थाना क्षेत्र में सौतेले पिता ने अपनी नौ साल की बेटी के साथ दुष्कर्म करता था।...

More Articles Like This