Sunday, October 26, 2025

रायगढ़ अवैध महुआ शराब बेचते युवक गिरफ्तार

Must Read

रायगढ़। जिले के कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम उसरौट में कल शाम पुलिस ने अवैध महुआ शराब बिक्री के खिलाफ कार्रवाई किया गया । पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकड़ते हुए 12 लीटर महुआ शराब जब्त की और आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक दिनांक 8 फरवरी 2025 की शाम कोतरारोड़ थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम जामपाली उसरौट निवासी विनय कुमार चौहान (28) नाला किनारे अवैध महुआ शराब बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे उपनिरीक्षक कुसुम कैवर्त को टीम के साथ कार्रवाई के निर्देश दिएपुलिस टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने शराब बिक्री करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपी विनय कुमार चौहान के कब्जे से 12 लीटर महुआ शराब (कीमत ₹1200) जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ थाना कोतरारोड़ में धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी विनय का विरुद्ध पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है, आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के साथ आरोपी को रिमांड पर पेश किया गया है। इस कार्रवाई में एसआई कुसुम कैवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक संदीप कौशिक और चन्द्रेश पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This