रायगढ़। जिले के तमनार तहसील के ग्राम बजरमुड़ा में भू-अर्जन मुआवजा वितरण में गंभीर अनियमितताओं की शिकायत सामने आने के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शासन के निर्देश पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा जांच के लिए एक 7 सदस्यीय अधिकारियों कर्मचारियों की समिति गठित की गई है, जो मुआवजा वितरण में त्रुटियों की समीक्षा कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।
यह निर्णय राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त पत्र क्रमांक एफ 3-39 राजस्व 2023 तथा अनुविभागीय अधिकारी, घरघोड़ा के पत्र क्रमांक 176ध्स्था.-अर्जनध्2024 के आधार पर लिया गया है। समिति को यह जिम्मेदारी दी गई है कि वह मुआवजा वितरण में भूमि एवं संपत्तियों के मूल्यांकन की प्रक्रिया में हुई अनियमितताओं की जांच करे और त्रुटिपूर्ण गणना पत्रक तैयार कर शासन को भेजे।
समिति को निर्देश दिए गए हैं कि वे भू-अर्जन प्रक्रिया में हुई संभावित वित्तीय और प्रशासनिक गड़बड़ियों की निष्पक्ष जांच कर जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जांच के आधार पर दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक अथवा दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है।
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, मुआवजा वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने और पीड़ितों को न्याय दिलाने की दिशा में यह कदम एक अहम पहल साबित हो सकता है।
रायगढ़ के बजरमुड़ा गांव में मुआवजा वितरण में भारी अनियमितता जांच के लिए अधिकारियों की टीम गठित
Must Read
- Advertisement -






