Sunday, October 19, 2025

मारपीट मामले में फरार आदतन बदमाश गिरफ्तार जूटमिल पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर पेश कर भेजा जेल

Must Read

रायगढ़ । जूटमिल थाना क्षेत्र में बीते 8 मार्च को बस स्टैंड मटन मार्केट के पास मारपीट मामले में फरार चल रहे आदतन बदमाश मार्शल यादव को जूटमिल पुलिस ने कल रात गिरफ्तार किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में मार्शल यादव को उसके ठिकाने से घेराबंदी कर पकड़ा गया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। पुलिस ने उसे आज न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
घटना 8 मार्च की शाम की है, जब पुराना सारंगढ़ बस स्टैंड मटन मार्केट के पास फोकटपारा कोतरारोड़ निवासी प्रेम सारथी (21 वर्ष) नामक युवक के साथ मारपीट की गई थी। आहत प्रेम सारथी, निवासी फोकटपारा थाना कोतरारोड़ की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध क्रमांक 67ध्2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की थी। बाद में मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धारा 119(1) और 118(1) बीएनएस की भी वृद्धि की गई। मारपीट में शामिल बदमाश विकास चैहान, विकास वैध और विशाल यादव उर्फ लादेन यादव को पुलिस ने 11 मार्च को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, मुख्य आरोपी मार्शल यादव फरार था।
आरोपी मार्शल यादव को कल दिनांक 29 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ पुरानी रंजिश के चलते प्रेम सारथी से गाली-गलौज कर मारपीट की थी तथा अपने पास रखे चाकू से हमला किया था। उसकी निशानदेही पर घर के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू भी जब्त किया गया है।
मार्शल यादव पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति रहा है, जिस पर थाना जूटमिल में लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और आबकारी एक्ट के तहत कई मामले दर्ज हैं। समय-समय पर पुलिस द्वारा उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी प्रशांत राव प्रधान आरक्षक वीरेंद्र भगत ,आरक्षक नरेश रजक ,जितेश्वर चैहान  एवं  टीम के अन्य सदस्य  सक्रिय भूमिका रही।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This