Friday, October 24, 2025

रायपुर समेत 22 जगहों पर आयकर का छापा, घेरे में राइस मिलर्स

Must Read

रायपुर । आयकर अन्वेषण विंग ने तड़के छापेमारी शुरू की है। 150 अधिकारियों की टीम ने यह दबिश दी है। टीमों ने रायपुर समेत अंचल के कुछ राइस मिलर्स को घेरा है।इनमें मोवा सड्डू रोड पर स्थित राइस मिल भी शामिल हैं। यहां एक ही परिसर में आधी दर्जन मिले हैं।इसी रोड पर इनका लग्जरी कार का शो रूम भी है। आयकर टीमें सभी ठिकानों और अनुपम नगर स्थित घर में जांच कर रही है। अब तक किसी तरह के सीजर की जानकारी नहीं मिली है। देर शाम तक खुलासा होगा। सत्यम बालाजी राइस मिल ग्रुप पर दबिश।ग्रुप से जुड़े कई कमीशन एजेंट्स के यहां भी दबिश।

रायपुर, गोंदिया, काकीनाडा समेत कुल 22 ठिकानों पर आईटी ने दी दबिश।रायपुर के राजीव नगर स्थित घर, जवाहर मार्केट स्थित ऑफिस, राठौर चौक स्थित गौदाम,कमीशन एजेंट्स के ऑफिस और रिंगरोड स्थित जगुआर शोरूम समेत भनपुरी स्थित राइस मिल पर भी मप्र, महाराष्ट्र और उड़ीसा समेत तेलंगाना के आईटी अधिकारी दबिश कार्यवाही में शामिल।

ज्यादातर काम नगदी में होने और बड़ी कर चोरी की मिली शिकायत के बाद दी दबिश।आई टी के अधिकारी दस्तावेजों और तकनीकी साक्ष्यों की जांच में जुटे।

सभी ठिकानों पर रेड कार्यवाही जारी।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This