Friday, April 18, 2025

राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित मलेरिया बीमारी के नियंत्रण, डेंगू के रोकथाम तथा मानसून से पूर्व कार्ययोजना एवं आवश्यक तैयारी करने के दिए गए निर्देश

Must Read

रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अनिल कुमार जगत ने सीएमएचओ कार्यालय के आरोग्यम सभागृह में राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक मलेरिया समीक्षा बैठक ली। सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत ने जिले में मलेरिया बीमारी के नियंत्रण, डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु मानसून से पूर्व कार्ययोजना एवं आवश्यक तैयारी करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने फाइलेरिया रोगियों के रोग प्रबंधन और हाइड्रोसील मरीज के शीघ्र ऑपरेशन करने हेतु समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ टी जी कुलवेदी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुश्री रंजना पैकरा, आईडीएसपी नोडल अधिकारी डॉ केनन डेनियल, जिला डाटा मैनेजर आतिश तिग्गा, व्ही बी डी टेक्निकल सुपरवाइजर निर्मल प्रसाद एवं श्री गौतम प्रसाद, अकाउंटेंट प्रीति शर्मा और जिला एवं विकासखंड से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Latest News

सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई गई डॉ.भीमराव अंबेडकर जयंती न्याय एवं समतामूलक समाज निर्माण में डॉ.भीमराव अंबेडकर की भूमिका महत्वपूर्ण-महापौर ...

रायगढ़। संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज छत्तीसगढ़ शासन द्वारा सामाजिक समरसता दिवस...

More Articles Like This