Friday, September 19, 2025

लैलूँगा में श्रीराम नवमी की शोभायात्रा में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब राम नाम के जयकारों से गूंजा नगर

Must Read

रायगढ़।श्रीराम नवमी के पावन अवसर पर लैलूँगा में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शोभायात्रा में डीजे, ढोल-नगाड़ों की मधुर धुन और राम लला की अद्भुत झांकी ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है । नगर का वातावरण भक्ति से सराबोर हो गया और हर ओर “जय श्रीराम” के जयकारे गूंज रहे है ।
राम मंदिर से प्रारंभ हुई यह शोभायात्रा पूरे लैलूँगा नगर का भ्रमण करते हुए रात्रि 10 बजे श्री राधा कृष्ण मंदिर पहुँचेगी । इस पावन यात्रा के समापन पर भव्य भंडारे का आयोजन किया जायेगा , जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे।
इस अवसर पर प्रज्ञा भारती समेत गोकुलानंद पटनायक, जिला उपाध्यक्ष दीपक सिदार सहित अनेक विशिष्टजन भी शोभायात्रा में शामिल हुए है।और राम भक्तों के साथ भक्ति भाव में लीन नजर आ रहे है । आयोजन समिति द्वारा यात्रा के सफल संचालन हेतु सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक प्रबंध किए गए है ।
लैलूँगा की यह शोभायात्रा न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक बनी, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश भी लेकर आई है । नगरवासियों ने दीपों और पुष्पवर्षा से शोभायात्रा का स्वागत किया जा रहा है , जिससे माहौल पूरी तरह राममय हो गया है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This