रायगढ़। रायगढ़ पूर्वांचल के ग्राम लोइंग में रेंगाल टिकरा में भाजपा नेता और किसान सूर्यकांत त्रिपाठी के पैरावट में देर शाम किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई है। सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि रंजिश वश किसी ने आग लगाई है । पैरावट पूरी तरह से जल कर खाक हो गई है। तीन एकड़ के फसल की पैरावट रखी गई थी जिसे किसी के द्वारा जान बूझकर आग लगाई गई है। उन्होंने बताया कि वह इसकी शिकायत पुलिस से करेंगे ।