आज 19 जनवरी पूनम चंद जांगड़े ने वार्ड नंबर 36 से पार्षद चुनाव लड़ने के लिए कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है
बता दें कि पूनम भैय्या अपने मिट्ठूमुड़ा हीरा नगर राजीव गांधी नगर क्षेत्र में खास लोकप्रिय है क्षेत्रवासी उन्हें बड़ा भाई मानकर भैय्या से या पूनम सेठ से संबोधित करते हैं
वे अपने शुरुआत से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने वार्ड वासियों की निरंतर आग्रह पर पार्षद चुनाव लड़ने का फैसला किया है पूनम एक साधारण परिवार से आते हैं और पेश से एक electrician व टीवी मेकेनिक है मिट्ठू मुड़ा में उनकी दुकान पूनम इलेक्ट्रॉनिक व जनरल स्टोर बहुत प्रसिद्ध है एक समय अकेले टीवी मेकेनिक होने के कारण लोग दूर दूर से अपना टीवी रेडियो एवं अन्य electrician समान repairing कराने आया करते थे यही उनकी प्रसिद्धि का कारण भी बना वे कॉंग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता है व 2013 से पार्टी में जुड़े हुए हैं पूर्व कॉंग्रेस प्रदेश सचिव स्वा. खुशीराम मल्होत्रा के साथी रहें हैं 2018 के विधानसभा चुनाव हो या 2019 का लोकसभा और निगम चुनाव या 2023 विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव सभी में कॉंग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया व लोगों से कॉंग्रेस को वोट दिलवाया
पूर्व काँग्रेस पार्षद विनोद महेश को भी 2019 के नगर निगम चुनाव में 36 no. वार्ड से जीत दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका पूनम भैय्या ने निभाई थी। विनोद महेश पूनम को मामा कहते हैं।
मिट्ठूमुड़ा क्षेत्र में यह भी कहा जाता है कि बिना पूनम भैय्या के सपोर्ट के कोई भी पार्षद नहीं बनता है वे जिसका समर्थन करदे वही जीतता है बहरहाल वे खुद इस मर्तबा चुनावी मैदान में हैं देखे आगे क्या होता है।