Monday, October 20, 2025

वार्ड 09 से पूरी बगीचा में चुनाव बहिष्कार की चेतावनी मूलभूत सुविधाएं न मिलने से नाराज हैं मोहल्लेवासी

Must Read

रायगढ़। एक तरफ जहाँ नगरीय निकाय चुनाव को लेकर पूरे शहर में चुनावी सरगर्मियाँ तेज हो चुकी हैं, हर चैक और चैराहे पर चुनावी अटकलें जोरों पर है तो वहीं दूसरी तरफ चुनाव के बहिष्कार करने की तस्वीरें भी सामने आ रही हैं।
रायगढ़ शहर के वार्ड क्रमांँक 09 पुरी बगीचा की, जहाँ के निवासी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलने के कारण नगरीय निकाय चुनाव वर्ष 2025 का सामूहिक रूप से पूर्ण बहिष्कार करने का मन बना लिया है। वार्ड वासियों की मानें तो बीते पाँच सालों में यहाँ सड़क, नाली व सफाई का कोई भी कार्य नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि यहाँ की जनता ने स्वयं अपने पैसे से सड़क व नाली का निर्माण कराया है। निगम प्रशासन से मूलभूत सुविधाओं की माँग की जाती है तो मोहल्ले को अवैध करार दिया जाता है जबकि निगम का सारा टैक्स पूरी जनता चुकाती आ रही है।
आरोप है कि इस वार्ड की पार्षद संजना पटेल वार्ड वासियों के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी काम नहीं की है। आक्रोशित जनता ने तय कर लिया है कि न तो वे भाजपा के प्रत्याशी को वोट देंगे और ना ही कांग्रेस के प्रत्याशी को वोट देंगे।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This