Saturday, March 15, 2025

शहर के बेटे सुरेश को मिल रहा अपार जन समर्थन सुरेश गोयल मिल रहे प्रत्येक मतदाता से मातृशक्तियां भी सुरेश के लिए कर रहीं प्रचार

Must Read

रायगढ़। 62 साल की उम्र में वह 20 वर्षीय युवक की तरह ऊर्जा से लबरेज सुबह से देर रात तक लगातार लोगों से मिल रहे और उन्हें विकसित रायगढ़ के बारे में बता रहे। चुनाव है इस नजर से वह सक्रिय नहीं है बल्कि वह पूरे वर्ष हर दिन सक्रिय रहते हैं और अपने जनसेवा के माध्यम से लोगों के दिल में बसते हैं वार्ड क्रमांक 19 के सुरेश गोयल को शहर का बेटा कहा जाता है। मौका कोई भी हो सुरेश सबसे पहले वहां मौजूद होते हैं और उस समय को उनके साथ जीते हैं। ये हैं अग्र समाज के झंडाबरदार सुरेश गोयल।
जब-जब सुरेश ने लोगों से सहयोग मांगा है लोगों ने उन्हें उम्मीद से ज्यादा दिया है इस बार वे वे फिर से पार्षद चुनाव के लिए खड़े हैं उनका अपने वार्ड के हर एक मतदाता से मिलन और उनसे वार्ड विकास के के लिए चर्चा करना महत्वपूर्ण बन जाता है जब उस मतदाता को यह लगता है कि उसका वोट ही नहीं उसका मत भी शहर विकास में लगेगा। इसी अपनत्व की भावना से सुरेश अपना धुआंधार जनसंपर्क जारी रखे हुए हैं इसी बीच सुरेश से उनके कार्यालय में लोगों का आना जाना लगा रहता है और वह बाकायदा सभी को समय देते हैं। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि शहर में सबसे ज्यादा रौनक इनके ही चुनावी कार्यालय में है। सुबह वार्ड के वरिष्ठ लोग कार्यालय आकर सुरेश से चुनाव को लेकर मंत्रणा करते हैं और वह भई इनसे मार्गदर्श प्राप्त करते हैं।
सुरेश के समर्थन में उतरी मातृशक्तियां
वार्ड 19 के करीब 300 मतदाता शहर के बाहर बनी कॉलोनियों में निवासरत हैं। इन सभी से सुरेश ने कई दफे जनसपंर्क कर लिया है। एक ओर जहां वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड भ्रमण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर उनके परिवार और आसपास की महिलाओं ने भी उनके पक्ष में घर-घर जाकर संपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस वार्ड में इनकी व्यापक स्वीकार्यता है कि उनके समर्थन में स्वस्फूतर्रू मातृशक्तियों ने भी प्रचार का जिम्मा लिया है।
’सीएम के रोड शो से मिला बल’बुधवार को सीएम के रोड शो और अग्रसेन चैक पर सीएम द्वारा सुरेश गोयल के पक्ष में वोट मांगने से अब इस वार्ड में सुरेश को लेकर लोगों में कोई दो राय नहीं है। अपने पक्ष में माहौल बनता देख सुरेश तनिक भी इसे हल्के में नहीं ले रहे बल्कि पहले से और भी जनसंपर्क को तेज कर दिया है। सुरेश कहते हैं कि वह इस वार्ड के बेटे हैं जहां जा रहे लोगों का पूर्ण समर्थन मिल रहा है। वह अपने वार्ड के विकास के लिए संकल्पित हैं। वार्ड में तारों के मकड़जाल को दुरूस्त करना, यातायात व्यवस्था को सुधारना, सड़कों को सुधारना और सफाई मेरी पहली प्राथमिकता है।
भाजपा के दिग्गज भी आए सर्मथन में
सुरेश गोयल का वार्ड मुख्य शहर में आता है इसे हार्ट ऑफ सिटी माना जाता है इस कारण यहां वार्ड पार्षदी का चुनाव दोनों ही पार्टियों के लिए नाक का सवाल रहता है। सुरेश गोयल के समर्थन में भाजपा के दिग्गज नेता प्रचार कर रहे हैं। पहले तो इनके ऑफिस का उद्घाटन रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चैधरी ने किया फिर सीएम ने रोड शो रोककर सुरेश के लिए प्रचार किया। इसी तरह जिला भाजपा के दिग्गज नेता इनके साथ प्रचार में वार्ड घूम रहे हैं।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This