Saturday, December 20, 2025

शिक्षकों का वातावरण निर्माण एवं गैप आईडेंटिफिकेशन फार आउट ऑफ स्कूल चिल्ड्रन प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

Must Read

रायगढ़। समग्र शिक्षा अंतर्गत समावेशी शिक्षा के तहत विकासखंड रायगढ़ के शिक्षकों को वातावरण निर्माण एवं गैप आइडेंटिफिकेशन फॉर आउट ऑफ  स्कूल चिल्ड्रन कार्यक्रम के तहत आज पीएमश्री नटवर स्कूल रायगढ़ में एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला मिशन कार्यालय समग्र शिक्षा अभियान के मार्गदर्शन तथा विकासखंड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ के निर्देशन में आयोजित इस प्रशिक्षण में प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूल से एक-एक शिक्षक तथा लगभग 50 अभिभावकों ने प्रशिक्षण में भाग लिया।
प्रशिक्षण का प्रारंभ विकासखंड स्त्रोत केंद्र मनोज अग्रवाल के द्वारा माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन के द्वारा किया गया तथा तत्पश्चात प्रशिक्षण के उद्देश्यों को बताते हुए मनोज अग्रवाल द्वारा 2016 में पारित विशेष दिव्यंता अधिनियम, नई शिक्षा नीति तथा शिक्षकों के कर्तव्य आदि के विषय में अपना प्रारंभिक उद्बोधन दिया। प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर श्रीमती सुमित्रा चंद्र एवं दीपक रात्रे के द्वारा 21 प्रकार के दिव्यंागता  की पहचान, लक्षण, प्रशस्त अप का उपयोग, नई शिक्षा नीति के तहत शासन की योजनाएं आदि के विषय में विस्तार से उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया। प्रशिक्षण का संचालन राजकमल पटेल सीएसी तारापुर के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात सभी शिक्षकों से दिव्यांग बच्चों के प्रति अधिक संवेदनशीलता के साथ व्यवहार करने की अपेक्षा की गई । प्रशिक्षण में सुशील चैहान, रविंद्र पटेल, सतीश गौतम, इंदु यादव, छंदनू राम, रामचंद्र आदि का सहयोग रहा।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This