Tuesday, July 1, 2025

शिक्षक का चेक चोरी कर फर्जी हस्ताक्षर से निकाले 2 लाख पीड़ित ने लिखाई थाने में रिपोर्ट, जांच में जुटी पुलिस

Must Read

रायगढ़। सरकारी स्कूल में पदस्थ एक प्रधान पाठक के बैग से चेक चोरी करके फर्जी हस्ताक्षर कर 2 लाख रूपये आहरण कर लेने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है। उक्त घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के बाझीआमा में रहने वाला उदयराम श्रीवास 50 साल ने धरमजयगढ़ थाने में रिपोर्ट लिखाते हुए बताया कि वह प्राथमिक शाला सजवारी में प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। धरमजयगढ़ में ही उसका भारतीय स्टेट बैंक में खाता है, जहां से उसे चेक मिला है। 25 मार्च की दोपहर 1ः19 बजे अचानक उसके मोबाईल नंबर पर मैसेज आया कि चेक क्रमांक 548154 से 2 लाख रूपये का आहरण हुआ है। जबकि उसके द्वारा किसी प्रकार कोई चेक से आहरण नही किया गया था।
पीड़ित प्रधान पाठक ने बताया कि इसके बाद जब वह अपने बैग को जांचा तब उसने देखा कि बैग में रखा चेकबुक में से आखरी चेक का पन्ना नही था। अज्ञात व्यक्ति ने उसके चेक में फर्जी हस्ताक्षर कर बैंक से चेक क्रमांक 548154 से 2 लाख रूपये का आहरण कर लिया गया।
बहरहाल पीड़ित प्रधान पाठक उदयराम श्रीवास की रिपोर्ट के बाद धरमजयगढ़ पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 318 के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में ले लिया है।

- Advertisement -
Latest News

CM विष्णुदेव साय से केंद्रीय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने की मुलाकात

रायपुर: सीएम विष्णु देव साय से आज मंत्रालय महानदी भवन में केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले...

More Articles Like This