Sunday, October 26, 2025

शिक्षक डोलनारायण चैहान को नवाचारी गतिविधि हेतु बी ई ओ एवं बी आर सी ने किया सम्मान’ विनोबा एप में नवाचारी गतिविधियों से उत्कृष्ट कार्य हेतु चयनित हुये थे’

Must Read

रायगढ़। जिला कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी एवं जिला पंचायत सीईओ जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में और जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के वेंकट राव एवं जिला मिशन समन्वयक नरेंद्र कुमार चैधरी के दिशा निर्देश में ओपन लिंक फाउंडेशन जिले में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जिसमें पुसौर ब्लॉक से उत्कृष्ट कार्य के लिए एक शिक्षक को विनोबा एप में ब्लॉक स्तरीय विजेता होने पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी पुसौर दिनेश पटेल एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक पुसौर शैलेन्द्र मिश्रा ने प्रमाण पत्र और उपहार देकर सम्मानित किया है।  सम्मानित होने वाले शिक्षक प्राथमिक शाला आड़मुड़ा से डोलनारायण चैहान है जो अप्रैल  माह में अपने कार्यों और नवाचारी गतिविधियों को विनोबा एप में अपलोड किया था।
विनोबा एप में अपलोड की गई गतिविधियों के विश्लेषण पश्चात उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक को चयनित किया गया था। विनोबा भावे की टीम जिले में शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने के लिए एफ एल एन एवं शाला के कार्यों में सहयोग के साथ डाटा कलेक्शन कार्य में भी सक्रिय समन्वय के साथ काम कर रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित विनोबा टीम से प्रोजेक्ट ऑफिसर पायल सिन्हा ने शिक्षक और ब्लॉक को बधाई दी। उपरोक्त जानकारी गढ़उमरिया सी ए सी गुरूदेव गुप्ता ने दी।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This