रायगढ़ – अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि स्थानीय कोतरा रोड निवासी एवं श्री भरत कूप मंदिर के पूर्व प्रमुख पुजारी स्व.श्री बैजनाथ शर्मा जी की धर्मपत्नी एवं धर्मपरायण महिला श्रीमती नारायणी देवी का निधन आज देर शाम करीब 07 बजे हो गया है।
आप श्री कैलाश शर्मा एवं श्री कमल शर्मा (छायाकार) की माताजी,और गणेश शर्मा, दिव्यांशु शर्मा, गौरव शर्मा की दादी थी।
जिनकी अंतिम यात्रा सुभाष नगर। कोतरा रोड कालोनी स्थित निवास से मुक्तिधाम कयाघाट के लिए कल यानी सोमवार सुबह 10.30 बजे रवाना होगी।