Wednesday, December 3, 2025

सर्प दंश से बालिका की मौत लैलूंगा के ढोरोआमा गांव की घटना

Must Read

रायगढ़।  रायगढ़ जिले में जमीन में सो रहे एक मासूम बालिका की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। उक्त मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढोरोआमा में रहने वाली सजनी कोरवा 11 साल बीती रात खाना खाने के बाद परिजनों के साथ जमीन में सो रही थी। इसी बीच रात करीब 11 बजे हाथ में खुजली होनें पर उठकर देखा तो उसके हाथ में सांप काटने जैसा निशान दिखा। आसपास देखा तो काले रंगे का एक सांप दरवाजे से निकलता हुआ दिखा। बताया जा रहा है कि सांप काटने के बाद बालिका बेहोश हो गई और कुछ देर पश्चात ही उसकी मौत हो गई।
परिजनों की सूचना के बाद लैलूंगा पुलिस आज मौके पर पहंुचकर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल भेजते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This