Tuesday, March 18, 2025

सारंगढ़ जनपद पंचायत का पहला क्षेत्र क्रमांक 06 हुआ निर्विरोध कांग्रेस का खुला खाता, शशिकला बसंत ने दिलाई पहली जीत

Must Read

सारंगढ़। त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार भाजपा कांग्रेस दोनों ही पार्टी के बीच दमखंभ की लड़ाई चल रहीं वही जनपद और जिला में अपना परचम लहराने के लिऐ एड़ी चोटी की जोर लगाई जा रही सारंगढ़ जनपद पंचायत में कुल 25 सीट है।
जनपद पंचायत पर आसीन कांग्रेस पार्टी पहले से थी और इस बार भी उसे बनाए रखने के लिऐ कई तरह की रणनीति बनाई जा रही और अपना पहला खाता खोल लिया है कांग्रेस ने जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 06 से शशिकला मनोज बसंत बनी निर्विरोध विदित हो कि जनपद पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 6 से 6 प्रत्याशियों के द्वारा विधिमान्य नामांकन किया गया था , जिसमें आज वापसी की तिथि में शारदा चैहान तेजराम चैहान जेवरा , फुलेश्वरी भारती प्रीतम भारती गुड़ेली , शांति जांगड़े वीरेन्द्र जांगड़े सारंगढ़, आशा चैहान गांधी चैहान टिमरलगा , प्रिया चैहान यादराम चैहान छर्रा ने शशिकला बसंत मनोज बसंत के विरुद्ध नामांकन किए थे लेकिन आज उनके द्वारा सहायक निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन वापस लिया गया ।जिससे जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ में कांग्रेस ने अपनी बोहनी निर्विरोध निर्वाचन के साथ कर ली है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अपनी टीम को जिताने में लगे हुए इस कार्य में विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी अरुण मालाकार का विशेष सहयोग रहा।

Latest News

कोतरा विद्युत सब स्टेशन के वेयरहाउस में लगी भीषण आग पर कुछ घंटों में ही पाया काबू

रायगढ़, 17 मार्च 2025/ 17 मार्च की सुबह कोतरा रोड स्थित सीएसपीडीसीएल के एरिया सब स्टेशन के वेयर हाउस...

More Articles Like This