Wednesday, March 12, 2025

स्किया कराते संगठन ने किया रामचंद्र का सम्मान

Must Read

रायगढ़। जिले के प्रसिद्ध वरिष्ठ खिलाड़ी एवं जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा का स्किया कराते संगठन छत्तीसगढ़ के द्वारा सम्मान किया गया।
शोतोकान कराटे दो इंडियन एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष  दीपक गढ़े ने बताया कि संगठन के द्वारा वरिष्ठ खिलाड़ी रामचंद्र शर्मा को सभी प्रकार के खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए समय-समय पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में सहयोग करने के लिए स्किया कराते संगठन के द्वारा रामचंद्र शर्मा के सम्मान का निर्णय लिया गया। जिसमें संगठन की ओर से अध्यक्ष और छत्तीसगढ़ स्टेट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रमुख दीपक गढ़े ने शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामचंद्र शर्मा ने कहा कि वे स्वयं खिलाड़ी रहे हैं। अब अवसर मिला है कि वे खेल एवं खिलाडियों का साथ दे सकें। इसलिए सहयोग कर रहे हैं और आगे भी हमेशा सहयोग करते रहेंगे।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This