Wednesday, March 12, 2025

स्मार्टफोन में किनारों में जमी गंदगी को कैसे करें साफ? जान लें सही तरीका, नहीं तो डैमेज हो सकती है स्क्रीन

Must Read

Smartphone Edges Dirt: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस बन चुका है, जिसका इस्तेमाल लगभग हर व्यक्ति करता है. ज्यादातर कामों के लिए स्मार्टफोन का यूज किया जाता है. लगातार इस्तेमाल होने से फोन गंदा भी होता है. खासकर स्क्रीन के किनारों पर धूल के कण जमा हो जाते हैं. इससे स्मार्टफोन का ओवरऑपल लुक अच्छा नहीं लगता. ऐसे में आपका महंगे से महंगा फोन भी अट्रैक्टिव नहीं लगता. स्मार्टफोन के किनारों में जमी गंदगी को साफ करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. अगर इसे सही तरीके से साफ न किया जाए तो स्क्रीन खराब होने का खतरा रहता है. आइए आपको स्मार्टफोन में किनारों में जमी गंदगी को साफ करने का सही तरीका बताते हैं.

 

फोन के किनारे साफ करने का तरीका

कान की सफाई करने वाले कॉटन बड्स का इस्तेमाल करें – एक छोटे और नरम ब्रश या कान की सफाई करने वाले कॉटन बड्स का इस्तेमाल करें. इसे हल्के हाथों से स्क्रीन के किनारों से धीरे-धीरे गंदगी को बाहर निकालें. इस बात का ध्यान रखें कि बहुत ज्यादा दबाव न लगाएं, इससे स्क्रीन खराब हो सकती है.

कंप्रेस्ड एयर का इस्तेमाल करें – एक छोटी सी हवा वाली पंप या कंप्रेस्ड एयर कैन का उपयोग करके किनारों में जमी धूल को साफ कर सकते हैं. इस बात का ध्यान रखें कि हवा का दबाव बहुत ज्यादा न हो.

 

ये काम कभी न करें – फोन को साफ करने के लिए कभी भी फोन को पानी में न डुबोएं. इससे फोन खराब हो सकता है. बल्कि, कपड़े को पानी में हल्का गीला करके फोन को पोछें. साथ ही फोन को क्लीन करने के लिए कैमिकल्स या नुकीली चीजों का यूज न करें.

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This