Friday, October 24, 2025

हाईवा ने बाइक सवार ग्रामीण को कुचला, मौके ही मौत आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

Must Read

रायगढ़। तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आकर एक ग्रामीण की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही चक्काजाम शुरू कर दिया है। उक्त घटना भूपदेवपुर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले केराझर गांव के पास आज दोपहर एक तेज रफ्तार हाईवा चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाईक सवार कन्हैया पटेल निवासी मुरारीपाली को कुचलकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने काम के सिलसिले में घर से निकला और इस दौरान यह घटना घटित हो गई।
सड़क हादसे में कन्हैया पटेल की मौत के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने घटना स्थल पर ही चक्काजाम शुरू कर दिया है जिससे सडक  के दोनो ओर भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई है। जिसके बाद भूपदेवपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझाईश देने के प्रयास में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This