Friday, September 19, 2025

जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई से हड़कंप

Must Read

खैरागढ़। एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बुधवार को

बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष और पटवारी धर्मेंद्र कांडे को 9 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

जानकारी के अनुसार ग्राम डोकरा भाटा निवासी भागचंद कुर्रे अपने जमीन संबंधी कार्य को लेकर लंबे समय से आरोपी पटवारी से संपर्क कर रहा था। काम कराने के एवज में पटवारी ने पहले 10 हजार रुपए की मांग की थी, बाद में सौदा 9 हजार रुपए में तय हुआ। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी से कर दी।

एसीबी ने योजना बनाकर जाल बिछाया। तय समय पर भागचंद कुर्रे ने खैरागढ़ बाजार के ऊपर स्थित पटवारी कार्यालय में जाकर आरोपी को 9 हजार रुपए थमाए। पैसे लेने के बाद धर्मेंद्र कांडे कलेक्टर कार्यालय की एक बैठक में चला गया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने दबिश देकर उसे रिश्वत की रकम सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

बांध टूटने से मची तबाही, बलरामपुर में 8 लोग चपेट में आए

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी धर्मेंद्र कांडे जिला पटवारी संघ का अध्यक्ष है। यानी जो संगठन अपने साथियों को ईमानदारी और पारदर्शिता का पाठ पढ़ाता है, उसका ही मुखिया भ्रष्टाचार में लिप्त पाया गया। इस घटना ने न केवल पटवारी संघ बल्कि पूरे प्रशासनिक तंत्र पर सवालिया निशान खड़े कर दिए हैं।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This