Saturday, June 14, 2025

10th &12th 2nd Board Exam Date: आ गई छत्तीसगढ़ बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की दूसरी मुख्य परीक्षा की डेट, जानें कब होगी परीक्षा?

Must Read

Chhattisgarh Board Exam: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए छात्रों को दूसरी बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने जा रही है. बुधवार को माशिमं ने बाकायदा दूसरी बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी कर दिया है. 8 जुलाई से 12वीं और 9 जुलाई से 10वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू होगी.

CG Weather News: छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में आज आंधी-तूफान और बिजली गिरने की संभावना, जानें IMD का अलर्ट

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों को पूरक परीक्षा के बजाय दूसरी बार बोर्ड परीक्षा का आयोजन कर रही है. माशिमं द्वारा घोषित समय सारिणी के मुताबिक 12वीं बोर्ड परीक्षा की दूसरी 8 जुलाई से शुरू होगी, जबकि 10वीं बोर्ड की परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होगी.

माशिमं पूरक परीक्षा के बजाय दूसरी बार बोर्ड परीक्षा का कर रहा है आयोजन 

गौरतलब है यह पहली बार होगा जब बोर्ड परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के छात्र दूसरी बार मुख्य परीक्षा ेमं शामिल होंगे. इससे पहले बोर्ड परीक्षा में असफल हुए छात्रों को पूरक परीक्षा देते रहे हैं. जारी समय सारिणी के मुताबिक 10वीं और 12वीं की दूसरी मुख्य परीक्षा सुबह 9 से दोपर 12:15 तक आयोजित किए जाएंगे.

छोटे भाई ने बड़े भाई की ली जान, प्रॉपर्टी विवाद बनीं वजह, वारदात के बाद आरोपी फरार

12वीं बोर्ड की दूसरी मुख्य परीक्षा 8 जुलाई से शुरू होकर 22 जुलाई तक चलेगी

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित समय सारिणी के मुताबिक छत्तीसगढ़ में दूसरी बार 12वीं बोर्ड की मुख्य परीक्षा 8 जुलाई से शुरू होगी, जो 22 जुलाई तक चलगेी और 10वीं बोर्ड की परीक्षा 9 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई को समाप्त होगी. यह पहली बार है जब छत्तीसगढ़ में अनुत्तीर्ण छात्र पूरक परीक्षा के बजाय दूसरी बार बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे.

माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी समय सारणी के मुताबिक 12वीं बोर्ड की दूसरी मुख्य परीक्षा आगामी 8 जुलाई से शुरू होगी. यह परीक्षा 22 जुलाई तक चलेगी, जबकि 10 वीं बोर्ड की दूसरी मुख्य परीक्षा आगामी 9 जुलाई से शुरू होकर 21 जुलाई तक आयोजित की जाएगी.

12वीं की 8-21 जुलाई, 10 वीं की 9 -21 जुलाई तक आयोजित होगी परीक्षा 

रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं को दूसरी मुख्य बोर्ड परीक्षा का आयोजन 8 से 22 जुलाई के बीच करेगी. परीक्षा सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भर सकेंगे.

- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ – समय पर दफ्तर पहुंचिए! अधिकारियों-कर्मचारियों के लिए लागू हुआ नया आदेश

रायपुर - छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय में उपस्थिति को लेकर राज्य सरकार की ओर से नया फरमान...

More Articles Like This