अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे अप्रवासी भारतीयों को लेकर अमेरिका का तीसरा विमान आज (रविवार) रात साढ़े ग्यारह बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड करेगा। तीसरे बैच में 112 अप्रवासी भारतीय शामिल हैं। उनके परिजन एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे हैं।
साथ ही हरियाणा सरकार ने भी अपने लोगों को लेने के लिए बस भेजी है। 112 लोगों में 89 पुरुष और चार बच्चे समेत 23 महिलाएं हैं। वहीं, कल (शनिवार) जो विमान पहुंचा था उसमें 116 लोग सवार थे। सभी लोग इस बार भी बेड़ियों में जकड़े थे। 5 फरवरी को 104 भारतीयों को डिपोर्ट किया गया था।