Friday, December 19, 2025

17 लाख की ऑनलाइन ठगी का खुलासा, दो गिरफ्तार साइबर ठगों पर रायगढ़ पुलिस का करारा प्रहार झारखंड से पकड़े गए आरोपी

Must Read

रायगढ़। साइबर सेल और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय साइबर ठग गिरोह के दो शातिर सदस्यों को झारखंड के साहेबगंज से गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता मिली है।
आरोपियों ने रायगढ़ व्यापारी गौरीशंकर बेरीवाल के मोबाइल फोन को चुराकर उसमें लिंक युपीआई ऐप से पासवर्ड हैक कर कुल 17 लाख 16 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिए थे। मामले में रायगढ़ पुलिस ने तत्परता से जांच करते हुए दोनों आरोपियों को झारखंड से दबोच लिया और आरोपियों के कब्जे से मोबाइल समेत ठगी में उपयोग किए गए तकनीकी उपकरण जब्त किए गए हैं।
4 अप्रैल को कोतवाली थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार, पीड़ित दानीपारा में रहने वाले गौरीशंकर बेरीवाल (77 साल) का मोबाइल 30 अक्टूबर 2024 का संजय कॉम्प्लेक्स में खो गया था, जिसका सिम उन्होंने तुरंत बंद करवा दिया था। बाद में उन्हें तब हैरानी हुई जब 28 मार्च को बैंक से जानकारी मिली कि उनके खाते से 30 अक्टूबर से 16 नवंबर के बीच 17,16,552 रुपये की निकासी हो चुकी है, जबकि उन्होंने ऐसा कोई लेन-देन नहीं किया था। पुलिस ने तत्काल धारा 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
एसपी दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन पर साइबर सेल ने तकनीकी विश्लेषण करते हुए मनी ट्रांसफर में प्रयुक्त आईपी एड्रेस और सिम की लोकेशन ट्रेस की। जांच में सामने आया कि मोबाइल झारखंड के साहेबगंज जिले में मुकेश चैधरी नामक व्यक्ति के पास इस्तेमाल हो रहा है। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली और साइबर सेल की विशेष टीम गठित कर झारखंड रवाना किया। स्थानीय पुलिस की मदद से मुख्य आरोपी मुकेश चैधरी और उसके साथ अपराध में शामिल आरोपी सुरेश चैधरी को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया।
गिरफ्तारी के दौरान आरोपियों के पास से ठगी के लिए नेट उपलब्ध कराया गया मोबाइल और प्रयुक्त मोबाइल जब्त किए गए हैं। जांच में सामने आया कि आरोपीगण ऑनलाइन ठगी के लिए नयी तकनीकी उपयोग करते थे। पुलिस अब दोनों के आपराधिक रिकॉर्ड की विस्तृत जानकारी जुटा रही है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This