रायगढ़। नगरीय निकाय चुनाव की धीरे-धीरे बढ़ती सरगर्मी में उस वक्त अचानक उछाल आ गयी जब भाजपा ने वार्ड क्रमांँक 21 से संजय कुमार दास को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया।
इस अप्रत्याशित खबर से जहाँ रायगढ़ की राजनैतिक फिजां में हलचल मच गयी है तो वहीं पार्षद प्रत्याशी संजय कुमार दास एवं उनके समर्थकों में जश्न का माहौल है। वार्ड वासियों की मानें तो वे बेलादुला के विकास के लिए इस बार बदलाव लाना चाहते हैं और इनको संजय दास पर पूरा-पूरा भरोसा है क्योंकि संजय दास अपने मोहल्ले सहित पूरे बेलादुला में पिछले कई सालों से जन हित के कार्य करते आ रहे हैं।
Must Read