Thursday, July 3, 2025

22 अप्रेल से ग्राम सुर्री में पांच दिवसीय संगीतमय रामचरितमानस गायन एव कथा प्रवचन का आयोजन प्रतिष्ठित कलाकारों का होगा भव्य समागम

Must Read

रायगढ़। जिला मुख्यालय के समीपस्थ ग्राम सुर्री (कोड़ातराई) में  22 अप्रैल से 26 अप्रैल तक पांच दिवसीय संगीतमय श्रीरामचरित मानस गायन एवं कथा वाचन का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न अंचल के प्रतिष्ठित एवं जाने-माने मानस गायक संगीतकार व कलाकार विशेष रूप से आमंत्रित किए गए हैं । यह आयोजन समस्त ग्राम वासियों की सहभागिता में संपन्न हो रहा है । आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि उक्त आयोजन का शुभारंभ दिनांक 22 अप्रैल को रात्रि 8 बजे से मानस प्रवक्ता एवं व्याख्याता भोजराम पटेल का गायन एवं कथा वाचन, कलागुरु उग्रसेन पटेल के तबला एवं नवरतन बिंझवार के बैंजो, वांसुरी व हारमोनियम के संगत में रामकथा की प्रस्तुति पश्चात सराईपाली महासमुंद के प्रतिष्ठित मानस गायक डींगरदास वैष्णव के गायन से होगा। दिनांक 23 अप्रेल को तमनार के जाने माने मानस कथाकार एवं प्रवक्ता गोकुलानंद पटनायक एवं कोरबा के मानस गायिका लक्ष्मी कंवर का गायन के साथ से.नि. व्याख्याता खगेश्वर पटेल ग्राम घानातराई का कथा वाचन होगा य वहीं 24 अप्रेल को पंडरूराम महानंद लारा (पुसौर) का गायन तथा विंध्यवासिनी बालिका मानस परिवार बेंडरा का कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसी क्रम में 25 अप्रेल को सरवानी पुसौर के मानस गायक एवं दोहरे आवाज के कलाकार चुड़ामणी सिदार सरवानी (पुसौर) का गायन व कथा वाचन पूजा मानस परिवार गायक एवं प्रवचन कार्यक्रम सम्पन्न होगा । कार्यक्रम के अंतिम संध्या 26 अप्रेल को दशरथ पटेल महापल्ली (रायगढ़) का गायन तथा एकता मानस सिन्हा परिवार के छः सगी बहनों की अलग अलग वाद्य यंत्रों के वादन व गायन से मानस मंच की महफिल सजेगी। रामचरित मानस आयोजन को लेकर ग्राम सुर्री का एक गौरवशाली इतिहास रहा है जहाँ पूर्व में नवधा रामायण एवं प्रतिष्ठित कलाकारों की प्रस्तुति से क्षेत्र में एक अलग पहचान थी जिसे नई पीढ़ी द्वारा पुनर्स्थापित की जा रही है । संगीतमय  रामचरितमानस गायन एवं कथा प्रवचन के आयोजन को लेकर ग्रामवासियों में श्रद्धा भक्ति के साथ भारी उत्साह का वातावरण है।

- Advertisement -
Latest News

किरंदुल-विशाखापट्टनम और हिराखंड एक्सप्रेस ट्रेन कैंसिल, भारी बारिश से लैंड स्लाइड

बस्तर : बस्तर में कोरापुट-किरंदुल रेल लाइन पर भारी बारिश की वजह से लैंड स्लाइड हुआ है। ट्रैक...

More Articles Like This