Friday, September 19, 2025

CG: अवैध संबंध के चलते हुई मजदूर की हत्या, चंद घंटे में 3 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

रायपुर: राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। महादेव चौक के पास रावाभांठा इलाके में युवक की हत्या कर शव बोरी में भरकर फेंके जाने के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। अवैध संबंध के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

मामला कैसे खुला

25 अगस्त 2025 को खमतराई थाना क्षेत्रांतर्गत मिलाल बाड़ा के पीछे खाली प्लॉट, रावाभांठा में एक बोरी के अंदर लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया था। शव का चेहरा कपड़े से बंधा हुआ और हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। मौके पर बुलाए गए एफएसएल दल ने जांच की तो पता चला कि युवक की हत्या धारदार हथियार से कई वार कर की गई है। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का लगने पर थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 964/25 धारा 103, 238 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस की जांच और मृतक की पहचान

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने घटना को गंभीरता से लेते हुए क्राइम ब्रांच और थाना खमतराई पुलिस को आरोपी की पतासाजी और मृतक की शिनाख्त का जिम्मा सौंपा। तकनीकी विश्लेषण, सीसीटीवी फुटेज और क्षेत्रीय पूछताछ के बाद मृतक की पहचान रामा माडे (23 वर्ष), निवासी मलकानगिरी, उड़ीसा के रूप में हुई। रामा रायपुर में आरआर इंडस्ट्रीज, मेटल पार्क रावाभांठा में मजदूरी का कार्य करता था। जांच के दौरान पता चला कि रामा माडे का उसी फैक्ट्री में काम करने वाली सोनम नामक विवाहित महिला से अवैध संबंध था।

कब और कैसे हुई हत्या

पुलिस ने जब सोनम से सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। सोनम ने बताया कि घटना के दिन वह और रामा माडे उसके घर में आपत्तिजनक स्थिति में थे। तभी उसका पति कृष्णा बंजारे अचानक घर पहुंच गया। दोनों को उस हालत में देखकर वह गुस्से से बेकाबू हो गया और लकड़ी के बत्ते से रामा माडे के सिर पर वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से रामा की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को छिपाने के लिए देर रात सोनम और उसके पति कृष्णा ने अपने रिश्तेदार रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम को बुलाया। तीनों ने मिलकर शव के हाथ-पैर रस्सी से बांध दिए, पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर कपड़ा बांधा और फिर शव को बोरी में भर दिया। इसके बाद आरोपी कृष्णा बंजारे अपनी मोटरसाइकिल (CG 04 DV 9405) से शव को ले जाकर रावाभांठा स्थित खाली प्लॉट में फेंक आए।

आरोपियों की गिरफ्तारी और बरामदगी

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के कुछ ही घंटों के भीतर तीनों आरोपियों – कृष्णा बंजारे (44 वर्ष), निवासी आजाद नगर, महादेव चौक, रावाभांठा रामकृष्ण बंजारे उर्फ राजाराम (40 वर्ष), निवासी रावाभांठा तिरंगा चौक सोनम बंजारे (30 वर्ष), पत्नी कृष्णा बंजारे, निवासी आजाद नगर, महादेव चौक, रावाभांठा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक रामा माडे का मोबाइल फोन, हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा और शव ले जाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This