रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में अज्ञात कारणों से एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। उक्त मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है।
खरगे की सभा में NSUI नेताओं ने करा दी छत्तीसगढ़ कांग्रेस की फजीहत
मिली जानकारी के मुताबिक, घरघोड़ा के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले युवक शुभम पंकज 32 साल ने कल शाम घर के किचन में अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। बताया जा रहा है कि शुभम ने लव मरीज की थी और किराये कर मकान में अपनी मां, पत्नी और दो बच्चों के साथ रहता था।
एयरपोर्ट पर रोती दिखी हीरोइन, आंसू छिपाते कार की तरफ भागीं, पोस्ट ने फैंस की बढ़ाई चिंता
पत्नी दोनों बच्चों को लेकर मायके गई हुई थी। इसी बीच शुभम में यह आत्मघाती कदम उठा लिया। युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने की जानकारी मिलते ही घरघोड़ा पुलिस मौके पर पहुंच कर शव पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल भेज दिया है।
मैनपाट में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आगमन, तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
पुलिस युवक के मौत के कारणों का पता लगाने में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें लिखा है कि मैं शुभम पंकज पिता शिवचंद पंकज अपने पुरे होशो हवास में आत्महत्या करने जा रहा हूं। मैं यह चाहता हूं कि इसका दोषी किसी अन्य को न कहा जाए। मैं इसके लिए खुद जिम्मेदारी हूं।