Friday, September 19, 2025

प्रदर्शन कर रहे गौरक्षकों पर लाठी-डंडों से हमला, 4 घायल

Must Read

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में गौमांस बेचने के आरोप में एक युवती को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पूरा मामला बिल्हा थाना क्षेत्र के उड़ियापारा का है, जहां एक युवती को गौमांस काटते हुए दिखाने वाला वीडियो सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने भारी हंगामा मचा दिया। संगठनों ने पुलिस से युवती के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

CG: प्रेम विवाह को लेकर हिंसक टकराव, गांव में फोर्स तैनात

यह विवाद तब शुरू हुआ जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें एक युवती कथित तौर पर गौमांस काटती नजर आ रही थी। वीडियो के सामने आते ही, कई हिंदू संगठनों ने इस पर आपत्ति जताई और इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला कृत्य बताया।

वीडियो की जानकारी मिलते ही, बड़ी संख्या में हिंदू संगठन के सदस्य उड़ियापारा स्थित उस जगह पर पहुंचे और विरोध प्रदर्शन करने लगे। उन्होंने जमकर नारेबाजी की और पुलिस से तत्काल कार्रवाई करने की मांग की। हंगामे की सूचना मिलते ही, बिल्हा थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए विवादित युवती को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सच्चाई और आरोपों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This