Saturday, June 14, 2025

9 जून तक मंगाए गए दावा-आपत्ति आवेदन

Must Read

रायगढ़। महिला एवं बाल विकास अंतर्गत जिला रायगढ़ में मिशन शक्ति अंतर्गत महिला सशक्तिकरण केन्द्र के संचालन हेतु संविदा पर जेण्डर विशेषज्ञ, (अजजा-1पद) एवं कार्यालय सहायक(अनारक्षित-1पद) हेतु पूर्व में विज्ञापन जारी कर आवेदन मंगाए गए थे। जिसकी पात्र एवं अपात्र सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है तथा जिले के वेब साईट ूूू.तंपहंती.हवअ.पद पर अपलोड किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वे 9 जून 2025 तक कार्यालयीन समय में दावा-आपत्ति आवेदन स्वयं उपस्थित होकर या रजिस्टर्ड डाक से भेज सकते हैं। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति पर विचार नहीं होगा।

- Advertisement -
Latest News

रायगढ़ के कयाघाट में तोड़फोड़ पर बिफरे लोग: मरीन ड्राइव प्रोजेक्ट के खिलाफ महिलाओं ने पुलिस का रास्ता रोका, तनाव बढ़ा

रायगढ़ - केलो नदी के किनारे कयाघाट क्षेत्र में मरीन ड्राइव निर्माण के लिए तोड़फोड़ शुरू हो चुकी है।...

More Articles Like This