Monday, March 17, 2025

पुष्पादेवी का निधन, जगतरामका परिवार में शोक

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ के प्रतिष्ठित रामगोपाल जगतरामका बांसवाले परिवार के बैंक कालोनी चक्रधरनगर निवासी स्वर्गीय श्याम सुंदर जगतरामका की 83 वर्षीय धर्मपत्नी पुष्पा देवी का बीते शनिवार की रात आकस्मिक निधन हो गया। वे प्रशांत, प्रवीण की माताजी थीं और नवनीत जगतरामका, प्रबोध, पुनीत, सुबोध, नीरज, सुमित, पंकज की ताई जी थीं।
पुष्पा देवी एक धर्मपरायण महिला थीं, पूरे परिवार के सभी मांगलिक और अन्य सभी संस्कारों को परंपरागत तरीके से सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने में अहम भूमिका निभाती थीं, उनके निधन से जगतरामका परिवार को अपूर्णीय क्षति हुई है, पूरा परिवार शोक मग्न है। उनकी अंतिम यात्रा आज रविवार को शाम चार बजे उनके बैंक कालोनी चक्रधरनगर वाले निवास से कयाघाट मुक्तिधाम के लिए निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में सजातीय बंधु व मोहल्ले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Latest News

राम नवमी शोभा यात्रा को एतिहासिक बनाने हेतु बैठक आगामी बुधवार हिन्दू धर्म से जुड़े सभी समाज एवं संगठनों की होगी अहम बैठक

रायगढ़। आगामी 6 अप्रैल को राम नवमी शोभा यात्रा को एतिहासिक बनाने हेतु आज अग्रसेन भवन में आयोजन समिति...

More Articles Like This