Friday, September 19, 2025

पूर्व एल्डरमैंन विजय अग्रवाल की भाजपा से मजबूत दावेदारी अध्यक्ष पद के लिये ठोंकी ताल

Must Read

रायगढ़। इस बार दस वर्षों के लंबे अंतराल बाद धरमजयगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष का सीट सामान्य मुक्त हुआ है। सामान्य सीट होने से कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख पार्टियों से उम्मीदवार की लिस्ट लंबी है। भाजपा से भी कई नामचीन चेहरों ने दावेदारी पेश की है, जिसमें सामान्य वर्ग के अलावा ओबीसी तरह अन्य वर्ग ने भी बीजेपी आलाकमान को आवेदन देकर टिकट की मांग की है।
नगर के अधिकांश भाजपा समर्थकों का कहना है कि यदि इतने लंबे अंतराल बाद नगर अध्यक्ष का पद सामान्य हुआ है तो किसी सामान्य उम्मीदवार को ही टिकट मिलना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो राजनीति के जानकारों द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि सामान्य वर्ग को छोड़कर किसी अन्य पिछड़ा वर्ग को यदि टिकट मिलता है तो यहां पार्टी का जनाधार कम हो सकता है। भाजपा के हाथों से अध्यक्ष की सीट खिसक सकती है,नगर में फिलहाल हम यहां भारतीय जनता पार्टी से अध्यक्ष के टिकट के प्रबल दावेदारों की बात करें तो फिलहाल दो ही नाम जन चर्चा में हैं , जिसमें पहली फेहरिस्त में नगर के प्रतिष्ठित , मिलनसार, अनुभवी पॉलिटीशियन, विजय अग्रवाल का नाम पहले नंबर पर चल रहा है, वहीं दूसरा नाम हरिचरण अग्रवाल का चल रहा है ये दोनों नाम राजनीतिक गलियारों में चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।
विदित हो कि विजय अग्रवाल स्थानीय नगर पंचायत में पूर्व एल्डरमैन भी रह चुके हैं,जिसकी वजह से नगर की हर छोटी बड़ी जरूरतों और समस्याओं को वे बारीकी से समझते हैं,अपने पूर्व पार्षदीय कार्यकाल में अपने वार्ड के विकास में उन्होंने कोई कसर नहीं छोड़ा है,। एक स्थानीय सर्वे के मुताबिक अध्यक्ष पद के लिए नगर के हर समुदाय की जनता की वे पहली पसंद बताए जा रहे हैं,उनकी नगर के सभी समुदाय के लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है, वहीं विजय अग्रवाल भाजपा में काफी लंबे समय से तन मन धन से समर्पित हैं,पार्टी वरिष्ठ अनुभवी नेताओं में उनका शुमार है,।इन मायनों में यदि भाजपा शीर्ष नेतृत्व इनको टिकट देती है तो ये इस निकाय चुनावी महासंग्राम में बीजेपी की नैया आसानी से पार लगा सकते हैं।विजय अग्रवाल अध्यक्ष की सीट भाजपा की झोली में डालने का माद्दा रखते हैं,यह कहना कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This