Friday, September 19, 2025

वार्ड नंबर 36 से पूनम चंद जांगड़े ने किया कॉंग्रेस से दावा

Must Read

आज 19 जनवरी पूनम चंद जांगड़े ने वार्ड नंबर 36 से पार्षद चुनाव लड़ने के लिए कॉंग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल शुक्ला के समक्ष आवेदन प्रस्तुत किया है

बता दें कि पूनम भैय्या अपने मिट्ठूमुड़ा हीरा नगर राजीव गांधी नगर क्षेत्र में खास लोकप्रिय है क्षेत्रवासी उन्हें बड़ा भाई मानकर भैय्या से या पूनम सेठ से संबोधित करते हैं
वे अपने शुरुआत से ही सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते रहे हैं इसी कड़ी में उन्होंने वार्ड वासियों की निरंतर आग्रह पर पार्षद चुनाव लड़ने का फैसला किया है पूनम एक साधारण परिवार से आते हैं और पेश से एक electrician व टीवी मेकेनिक है मिट्ठू मुड़ा में उनकी दुकान पूनम इलेक्ट्रॉनिक व जनरल स्टोर बहुत प्रसिद्ध है एक समय अकेले टीवी मेकेनिक होने के कारण लोग दूर दूर से अपना टीवी रेडियो एवं अन्य electrician समान repairing कराने आया करते थे यही उनकी प्रसिद्धि का कारण भी बना वे कॉंग्रेस पार्टी के एक कार्यकर्ता है व 2013 से पार्टी में जुड़े हुए हैं पूर्व कॉंग्रेस प्रदेश सचिव स्वा. खुशीराम मल्होत्रा के साथी रहें हैं 2018 के विधानसभा चुनाव हो या 2019 का लोकसभा और निगम चुनाव या 2023 विधानसभा और 2024 लोकसभा चुनाव सभी में कॉंग्रेस प्रत्याशी के लिए प्रचार किया व लोगों से कॉंग्रेस को वोट दिलवाया
पूर्व काँग्रेस पार्षद विनोद महेश को भी 2019 के नगर निगम चुनाव में 36 no. वार्ड से जीत दिलाने में बहुत बड़ी भूमिका पूनम भैय्या ने निभाई थी। विनोद महेश पूनम को मामा कहते हैं।

मिट्ठूमुड़ा क्षेत्र में यह भी कहा जाता है कि बिना पूनम भैय्या के सपोर्ट के कोई भी पार्षद नहीं बनता है वे जिसका समर्थन करदे वही जीतता है बहरहाल वे खुद इस मर्तबा चुनावी मैदान में हैं देखे आगे क्या होता है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This