Friday, September 19, 2025

आदर्श आचार संहिता लगते ही चैक चैराहों से हटाए जा रहे बैनर पोस्टर- श्री क्षत्रिय’

Must Read

रायगढ़। आदर्श आचार संहिता लगते ही निगम प्रशासन के अलग अलग नियुक्त चार जोन की टीम द्वारा संपत्ति विरूपण के तहत कार्रवाई की गई। इसमें सबसे पहले शहर के मुख्य मार्ग और चैक चैराहों तथा वार्डो पर लगाए गए राजनीतिक बैनर पोस्टर और होर्डिंग हटवाने का कार्य शुरू कर दिया है। निगम कमिश्नर श्री क्षेत्रीय ने नागरिकों से सहयोग की अपील की है।
छत्तीसगढ़ राज्य चुनाव आयोग की ओर से नगरीय निकायों एवं नगर पंचायत चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही  आदर्श आचार संहिता भी लगा दी गई है। शहर के मुख्य मार्ग चैक चैराहों  तथा वार्डो में बैनर, पोस्टर, होर्डिंग आदि निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय और रायगढ़ एस डी एम श्री प्रवीण तिवारी की उपस्थिति में निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इस अभियान को निगम कार्यायल से रवाना किया गया। 48 वार्डो में बैनर पोस्टर हटाने  के लिए निगम द्वारा पांच टीम गठित की गई है। पहला टीम  निगम कार्यायल से सत्तीगुड़ी चैक होते हुए कोतरारोड थाना की तरफ।
दूसरा टीम निगम  कार्यालय से ढिमरापुर होते हुए भगवानपुर पतरापाली की तरफ, तीसरा टीम निगम कार्यायल से चक्रधर नगर से होते हुए मेडिकल कॉलेज की तरफ , चैथा टीम निगम कार्यालय से कबीर चैक ट्रांसपोर्ट नगर की ओर एवं पांचवां टीम चांदनी चैक सर्किट हाउस बोईरदादर की तरफ भेजा गया।
निगम कमिश्नर क्षत्रिय ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लगते ही निगम का अमला द्वारा जेसीबी, ट्रेक्टर आदि वाहनों की मदद से शासकीय  संपतियों में लगे राजनीतिक दलों के बैनर पोस्टर आदि हटाए जा रहे हैं। इस अभियान में निगम के सभी अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
इस दौरान रायगढ़ एसडीएम प्रवीण तिवारी और निगम के उपायुक्त  सुतीक्षण यादव, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, राजस्व अधिकारी श्रीमती नीतू अग्रवाल , सहित निगम के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This