Sunday, November 16, 2025

CG News : पेड़ पर लटका मिला युवक-युवती का शव, पुलिस ने प्रेम प्रसंग का बताया मामला

Must Read

बीजापुर. जिला मुख्यालय बीजापुर से लगे ग्राम तुरनाम के जंगल में युवक-युवती का शव पेड़ पर लटका मिला है. इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा के बाद दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Profit Over Lives: जान जाए तो जाए बस जेब भर जाए! जानें क्यों पर्वतारोहियों की मौत के बाद भी बेपरवाह है पाकिस्तान

शवों से दुर्गंध आ रही थी. ग्रामीणों के अनुसार दोनों शव पिछले एक सप्ताह से पेड़ पर लटके रहे हैं. बीजापुर कोतवाली थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा ने बताया कि मामला प्रेम- प्रसंग का है. इस मामले से पुलिस के हाथों मोबाइल से एक वीडियो भी हाथ लगा है.

टीआई ने बताया, पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शवों को सौंप दिया गया है. युवती नाबालिग है और जंगला की रहने वाली थी. वहीं युवक शंकर मंडावी बस्तर के कोंडागांव थाना क्षेत्र के तुरनार का रहना वाला था. बीजापुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

    - Advertisement -
    Latest News

    जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

    धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

    More Articles Like This