Thursday, March 13, 2025

फिर एक हाथी की मौत गौतमी दल का हाथी समाया काल के गाल में

Must Read

रायगढ़। जिले में एक बार फिर से करंट की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उक्त मामला धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम क्रोंधा के जंगल में बीती रात करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव के ग्रामीण ने अपनी फसल रखवाली के खेत में करंट प्रवाहित तार लगाया था जिसके संपर्क में आने से उक्त हाथी की मौत हुई है। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार इस क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गौतमी हाथी का दल विचरण कर रहा था इसी दल में से एक हाथी की मौत हुई है। गांव के ग्रामीणों की सूचना के बाद वन विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
वन विभाग के अनुसार धरमजयगढ़ वन मंडल में इन दिनों कुल 68 हाथी अलग-अलग रेंज में विचरण कर रहे हैं। खडगांव परिसर में 18 गौतमी दल बीती रात विचरण कर रहा था इसी दल में से एक हाथी क्रांेधा पहुंच गया था और यहां उसकी मौत हो गई। हाथियों के इस दल पर वन विभाग की टीम के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्य लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This