Friday, September 19, 2025

आपदा में सरकार आपके साथ है: बाढ़ राहत को लेकर बड़ा बयान

Must Read

छत्तीसगढ़ में बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित बस्तर संभाग के दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि सरकार इस संकट की घड़ी में पूरी गंभीरता के साथ प्रभावित लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण और जमीनी निरीक्षण कर बाढ़ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया और अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

‘आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा, तभी होगा विकास’; एससीओ समिट में बोले पीएम मोदी

 

मुख्यमंत्री ने दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जैसे जिलों में बाढ़ से हुए नुकसान का आकलन किया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता मिले और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सड़क, बिजली और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द बहाल करने का निर्देश दिया।

सीएम साय ने राहत शिविरों का भी दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार की प्राथमिकता लोगों की सुरक्षा और उन्हें राहत पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक टीम लगातार प्रभावित गांवों के संपर्क में रहे और हर जरूरतमंद तक समय पर राहत सामग्री पहुंचे।

गौरतलब है कि हाल ही में हुई मूसलाधार बारिश ने बस्तर संभाग के कई जिलों में भारी तबाही मचाई है, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए और हजारों लोग बेघर हो गए। छत्तीसगढ़ सरकार ने राहत और बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री के इस दौरे से प्रभावितों में उम्मीद जगी है कि सरकार उनकी मदद के लिए हरसंभव कदम उठाएगी।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This