Friday, September 19, 2025

गौहत्या के खिलाफ अनोखा विरोध, गौरक्षक ने उठाया दर्दनाक कदम

Must Read

गुरुग्राम. देश में लगातार बढ़ रही गौ तस्करी और गौ हत्या की घटनाओं के विरोध में एक गौरक्षक ने अपना विरोध जताने का एक अनोखा और चौंकाने वाला तरीका अपनाया है. दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक गौरक्षक ने अपनी उंगली काटकर गौ हत्या के विरोध में एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव, व्यापारियों को मिली राहत

वीडियो में व्यक्ति अपनी उंगली काटते हुए कहता है, “गौ हत्यारों के हाथ नहीं कांपते तो हमारे क्यों कांपेंगे?” इस वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जानकारी के मुताबिक, इस शख्स का नाम सतपाल है, जो खुद को गौ रक्षक दल का सदस्य बताता है.

सतपाल ने बताया कि वह पिछले कई सालों से गौ रक्षा के लिए काम कर रहा है, लेकिन गौ तस्करी और गौ हत्या पर रोक नहीं लग पा रही है. उसने कहा कि वह अपनी उंगली काटकर सरकार और प्रशासन से इस पर कठोर कार्रवाई करने की अपील कर रहा है.

यह घटना सामने आने के बाद पुलिस और प्रशासन भी हरकत में आ गया है. पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही सतपाल से संपर्क करेंगे.

 

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This