Friday, September 19, 2025

भारतीय मूल के सांसद आरओ खन्ना का आरोप: नोबेल की चाहत में ट्रंप ने बिगाड़े भारत-US रिश्ते

Must Read

नई दिल्ली। अमेरिका के मशहूर सांसद और भारतीय मूल के नेता आरओ खन्ना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर करारा प्रहार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रंप अपनी नोबेल शांति पुरस्कार की महत्वाकांक्षा के चलते भारत-अमेरिका के दशकों पुराने रिश्तों को कमजोर कर रहे हैं।

यूएस-इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष खन्ना ने कहा कि ट्रंप द्वारा भारत पर 50% का भारी-भरकम टैरिफ लगाया गया है, जिससे दोनों देशों के बीच पिछले 30 सालों से किए गए प्रयासों पर पानी फिर रहा है।

CG: शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव ने संभाला कार्यभार, कार्यलय से पहले दूधाधारी मंदिर में की पूजा-अर्चना, महंत से राम सुंदर दास से लिया आशीर्वाद…

खन्ना ने चेतावनी दी कि इस टैरिफ से भारत के चमड़ा और कपड़ा निर्यात को गंभीर नुकसान पहुंच रहा है। वहीं, अमेरिकी कारोबार को भी इससे झटका लगा है, क्योंकि भारत में अमेरिकी निर्यात पर भी इसका नकारात्मक असर पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक संबंध न सिर्फ दोनों देशों की अर्थव्यवस्था के लिए जरूरी हैं, बल्कि यह रणनीतिक साझेदारी भी बेहद महत्वपूर्ण है। लेकिन ट्रंप की नीतियां इस रिश्ते को गहरी चोट पहुंचा रही हैं।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This