Friday, September 19, 2025

जयशंकर और जर्मनी के विदेश मंत्री की बैठक, भारत-जर्मनी व्यापार दोगुना करने पर हुई चर्चा

Must Read

नई दिल्ली। केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और जर्मनी के विदेश मंत्री योहान वाडेफुल की बैठक ने भारत और जर्मनी के रिश्तों को नई दिशा देने का मार्ग खोला है। बैठक में दोनों देशों के नेताओं ने वैश्विक चुनौतियों, सुरक्षा और आर्थिक सहयोग पर विस्तार से चर्चा की।

भागवत बोले- वंदे मातरम कहना हमारा अधिकार:RSS के संवाद कार्यक्रम में कहा- संघ की बहुत चर्चा

जर्मन विदेश मंत्री ने बैठक के दौरान आश्वासन दिया कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच मुक्त व्यापार समझौता आने वाले महीनों में हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगर कोई देश व्यापार में बाधा डालता है तो इसका जवाब कम करके देना चाहिए।

बैठक में दोनों देशों ने व्यापारिक संबंधों को दोगुना करने के संकल्प पर भी सहमति जताई। यह मुलाकात भारत और यूरोप के बीच आर्थिक और कूटनीतिक सहयोग को मजबूत करने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This