Friday, September 19, 2025

छोटा झगड़ा बना बड़ी लड़ाई, बच्चों की लड़ाई में बड़ों का खून बहा

Must Read

इंदौर: शहर के रानीपुरा इलाके में बच्चों के बीच हुए एक मामूली विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस झगड़े में दो गुटों के बीच जमकर लाठी-डंडे और पत्थरों का इस्तेमाल हुआ, जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों घायलों को नाजुक हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

CG: नाबालिग के साथ हैवानियत, सरपंच के भतीजे समेत 4 युवकों ने किया गैंगरेप

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक, यह घटना गुरुवार दोपहर की है, जब गली में खेल रहे दो बच्चों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बच्चों का झगड़ा इतना बढ़ा कि वे आपस में गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद दोनों बच्चे अपने-अपने घर गए और अपने परिवार वालों को बुला लाए। देखते ही देखते बच्चों का यह झगड़ा दो परिवारों के बीच एक बड़े विवाद में बदल गया।

पहले तो दोनों पक्षों में जमकर बहस हुई, लेकिन कुछ ही देर में स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। दोनों तरफ से लाठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। इस दौरान, 55 वर्षीय रमेश, 40 वर्षीय दिनेश और 32 वर्षीय सुरेश को गंभीर चोटें आईं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पूरा इलाका कुछ देर के लिए रणक्षेत्र में बदल गया था।

पुलिस ने क्या कहा?

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया और दोनों पक्षों के कुछ लोगों को हिरासत में लिया। रानीपुरा थाने के प्रभारी ने बताया कि यह बच्चों के झगड़े से शुरू हुआ एक मामूली विवाद था, जिसने गंभीर रूप ले लिया। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।

इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है, जिसे देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि मामूली विवाद भी अगर समय रहते न सुलझाया जाए, तो उसका अंजाम कितना भयानक हो सकता है।

- Advertisement -
Latest News

केरल में ‘दिमाग खाने वाले अमीबा’ का कहर, अब तक 61 मामले और 19 मौतें दर्ज

नई दिल्ली। केरल से एक गंभीर स्वास्थ्य संकट की खबर सामने आई है। राज्य में प्राथमिक अमीबिक मेनिंगोएन्सेफलाइटिस (PAM)...

More Articles Like This