Friday, September 19, 2025

2025 शिक्षक सम्मान समारोह: CM विष्णुदेव साय ने किया प्रतिभाओं को नमन

Must Read

रायपुर, छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 5 सितंबर 2025 को शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शामिल हुए। इस समारोह का आयोजन रायपुर में किया गया था, जहां मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ के उन शिक्षकों को सम्मानित किया जिन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है।

ई-चालान फ्रॉड से बचने के लिए परिवहन विभाग ने जारी की गाइडलाइन

64 शिक्षकों का सम्मान: इस साल राज्यपाल शिक्षक सम्मान पुरस्कार (Governor’s Teacher Honor Award) के लिए छत्तीसगढ़ से कुल 64 शिक्षकों का चयन किया गया है। ये शिक्षक प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं, जिन्होंने अपनी लगन, मेहनत और नवाचार से शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

मुख्यमंत्री ने किया शिक्षकों का अभिनंदन: समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री साय ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि एक मजबूत और विकसित समाज का निर्माण शिक्षकों के बिना असंभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही वह नींव है जिस पर प्रदेश और देश का भविष्य खड़ा होता है। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए अपनी सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि शिक्षकों की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार हरसंभव प्रयास करेगी।

शिक्षा के क्षेत्र में सरकार के प्रयास: मुख्यमंत्री ने अपने भाषण में राज्य में शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ‘मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान’ जैसी योजनाओं के माध्यम से सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण और निरंतर शिक्षा मिले, ताकि छत्तीसगढ़ शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी राज्य बन सके।

समारोह में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में रायपुर, धमतरी, दुर्ग और कोरबा जैसे जिलों के शिक्षक शामिल थे, जिन्होंने अपने समर्पण से छात्रों के जीवन को नई दिशा दी है।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This