रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलवाद को समाप्त करने का लक्ष्य 31 मार्च 2026 तक पूरा करने का निर्णय लिया है। इसके बाद छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के अधिकारियों ने नक्सल ऑपरेशनों को और तेज कर दिया है। इस अभियान में हिड़मा समेत 43 नक्सली मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल हैं।
AI तकनीक से नक्सल ऑपरेशन
केंद्रीय अधिकारियों ने नक्सल प्रभावित राज्यों को निर्देश दिए हैं कि AI तकनीक का उपयोग कर ऑपरेशन चलाया जाए और अभियान के दौरान राज्य आपस में गोपनीय जानकारी साझा करें। एनकाउंटर के दौरान नक्सलियों को सीमा पर दोनों तरफ से घेरकर समाप्त करने की रणनीति अपनाई जाएगी।
बड़े नक्सली लीडर्स को टारगेट
बैठक में यह भी तय किया गया कि अब सुरक्षा बलों का मुख्य लक्ष्य बड़े नक्सली लीडर्स होंगे। इससे संगठन के अंदरूनी ढांचे को कमजोर किया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों का अगला टारगेट हिड़मा सहित कई वांटेड नक्सली हैं।
नया रायपुर में हाई लेवल बैठक
शुक्रवार को नया रायपुर के एक निजी रिसॉर्ट में करीब साढ़े तीन घंटे की बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन, आईबी चीफ तपन कुमार डेका, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा और तेलंगाना के डीजीपी, CRPF, BSF, ITBP के शीर्ष अधिकारी, साथ ही IB, NIA के निदेशक और राज्यों के गृह विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।