Friday, September 19, 2025

CM विष्णु देव साय ने पूर्व प्रांत प्रचारक श्रद्धेय श्री शांताराम को दी श्रद्धांजलि

Must Read

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित जागृति मंडल, पंडरी में छत्तीसगढ़ के पूर्व प्रांत प्रचारक श्रद्धेय श्री शांताराम जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि श्री शांताराम जी संघ के वरिष्ठ प्रचारक थे और उनका मेरे साथ गहरा आत्मीय संबंध रहा। वे सदैव अभिभावक की तरह मार्गदर्शन और स्नेह प्रदान करते रहे। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और सभी शुभचिंतकों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

त्योहारों से पहले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, कंपनियों को जीएसटी कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के निर्देश

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने भी श्रद्धेय शांताराम को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे हमारे लिए पिता तुल्य थे। उन्होंने मदकूदीप को पुनर्जीवित कर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया और अपनी विनम्रता तथा जीवन मूल्यों से सभी के लिए आदर्श बने। संघ के वरिष्ठ प्रचारक के रूप में उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता और स्वयंसेवकों को परिवार मानकर मार्गदर्शन किया।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This