Sunday, November 16, 2025

पलक तिवारी की परवरिश का अनोखा तरीका, श्वेता ने सिखाई मेहनत की कीमत

Must Read

मुंबई। टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी न सिर्फ अपने अभिनय के लिए जानी जाती हैं, बल्कि अपनी बेटी और एक्ट्रेस पलक तिवारी की परवरिश को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। साल 2007 में पहले पति राजा चौधरी से अलग होने के बाद श्वेता ने पलक को अकेले पाला और उसे सही परवरिश देने के लिए कुछ खास नियम बनाए।

भारत-अमेरिका रिश्तों पर ट्रंप के खिलाफ जेक सुलिवन का बड़ा आरोप

श्वेता ने बताया कि वह सख्त मां नहीं थीं, लेकिन उन्होंने पलक के लिए कुछ सीमाएं तय कर रखी थीं। जैसे— पार्टी में जाने से पहले दोस्तों और उनकी माओं के नंबर देना, तय समय पर घर लौटना और खर्च के लिए निश्चित सीमा रखना।

उन्होंने खुलासा किया कि पलक को पहला मोबाइल फोन तभी मिला जब वह कॉलेज में गई। वहीं, 16 साल की उम्र के बाद उसे मेकअप बॉक्स दिया गया। श्वेता ने पलक के लिए घर के कामों की लिस्ट भी तैयार की थी। जैसे— बाथरूम साफ करने पर 1000 रुपये, बर्तन धोने पर 1000 रुपये और बेड साफ करने पर 500 रुपये। इस तरह पलक जब भी ज्यादा खर्च करती, तो घर के काम करके पैसे कमाती थी।

- Advertisement -
Latest News

करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट में दायर किया याचिका, अवैध सामान बिक्री पर रोक की मांग

नई दिल्ली। बॉलीवुड निर्माता और निर्देशक करण जौहर ने दिल्ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उनका यह कदम व्यक्तिगत...

More Articles Like This