Friday, September 19, 2025

अवैध संबंध के शक में देवरानी-भाभी के बीच हिंसक झगड़ा, मां-बेटे को भी लगी चोटें

Must Read

रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में अवैध संबंध के शक को लेकर देवरानी और भाभी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया। झगड़े में बीच-बचाव करने आई मां और बेटे को भी चोटें आई हैं। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

भारत में आज साल का आखिरी चंद्र ग्रहण:82 मिनट तक नजर आएगा ब्लड मून

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सलखिया निवासी मनमति चौहान (38) मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। करीब एक साल पहले पति धोबाराम चौहान का निधन हो चुका है। मनमति की एक बेटी और 15 वर्षीय बेटा है। वहीं ग्राम पिपराही निवासी सरस्वती चौहान उसकी देवरानी है, जिसे संदेह था कि मनमति और उसके पति ओमप्रकाश चौहान के बीच अवैध संबंध हैं।

इसी शक को लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। 27 अगस्त की दोपहर सरस्वती भाभी के घर पहुंची और अवैध संबंध का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि उसने गाली-गलौज करते हुए मनमति की पिटाई कर दी। मनमति की चीख सुनकर उसका बेटा अरुण चौहान और मां बुधवारों बाई बीच-बचाव करने पहुंचे, लेकिन सरस्वती ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया।

इस घटना में तीनों को आंख, पैर, कमर और कान में चोटें आईं। ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया। पहले समझौते की कोशिश हुई, लेकिन सहमति नहीं बनने पर मनमति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

- Advertisement -
Latest News

जहरीली शराब से 2 युवकों की मौत का खुलासा, कोचिया और भाई गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर 2025: धमतरी जिले में अवैध शराब पीने से दो युवकों की मौत के मामले में पुलिस...

More Articles Like This