Saturday, March 15, 2025

वन विभाग में मचा हडकंप 04 माह के भीतर 08 हाथियों की मौत

Must Read

रायगढ़। रायगढ़ जिले में जंगली हाथियों की मौत होनें का सिलसिला जारी है। बीती रात घरघोड़ा रेंज में दलदल में फंसकर फिर एक हाथी शावक की मौत हो गई। घटना की जानकारी के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। रायगढ़ जिले में चार माह के भीतर 24 अक्टूबर से लेकर 22 जनवरी तक कुल 08 हाथियों की मौत हो चुकी है। लगातार हाथियों की मौत को लेकर वन विभाग में हडकंप की स्थित बनी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ वन मंडल के अंर्तगत आने वाले घरघोड़ा रेंज के पानीखेत में राजस्व भूमि पर स्थित डेम में 36 हाथियों का एक दल पानी पीने पहुंचा था। इस दौरान वहां मौजूद दलदल में फंसने से एक 5 से 6 माह के हाथी शावक की मौत हो गई। इस घटना की जानकारी बुधवार की सुबह गांव के ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने वन विभाग की टीम को इस घटना से अवगत कराया। जिसके बाद वन विभाग की टीम हाथी शावक के शव को निकलवाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
पहले भी दलदल में फंसकर हुई मौत
बताया जा रहा है कि पानीखेत गांव में स्थित डेम की इसी जगह पर 31 दिसंबर की रात भी हाथियों का एक दल पानी पीने यहां पहुंचा था और उस समय भी एक हाथी शावक की दलदल में फंसकर मौत हो चुकी है। हाथियों की लगातार हो रही मौत को देखते हुए वन विभाग में अधिकारी भी सकते में आ चुके हैं।
रात में 36 हाथी था मौजूद
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह पर आज सुबह हाथी शावक का शव मिला है वहां बीती रात 36 हाथियों का दल पानी पीने यहां पहुंचा था और पानी पीने के बाद यह दल छाल रेंज की ओर चला गया है। इसी दल में से एक हाथी शावक की यहां दलदल में फंसकर मौत हुई है।
कल करंट से हुई थी एक हाथी की मौत
धरमजयगढ़ वन मंडल में क्रोंधा गांव में फसल बचाने के लिये लगाये गए करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से कल ही एक हाथी की मौत हुई थी इसके बाद आज फिर से हाथी शावक की मौत हो जाने के बाद से इनके सुरक्षा को लेकर सवालिया निशान उठने लगे हैं।
चार माह के भीतर 08 हाथी की मौत
रायगढ़ जिले के जंगलों में विचरण करने वाले जंगली हाथियों की मौत होनें का सिलसिल थमने का नाम नही ले रहा है। चार माह के भीतर अब तक अलग-अलग रेंज में कुल 08 हाथियों की मौत हो चुकी है। जिसमें 24 अक्टूबर को चुहकीमार में 03 हाथी, 17 नवंबर को रूंवाफुल में 01, 21 नवंबर को हाटी में 01, 31 दिसंबर को पानीखेत में 01, 21 जनवरी को क्रोंधा में 01 के अलावा 22 जनवरी को पानीखेत में 01 हाथी की मौत हो चुकी है।

Latest News

रायपुर : चुनाव प्रक्रिया को विधिक ढांचे के भीतर और सुदृढ़ करने हेतु निर्वाचन आयोग ने पार्टी अध्यक्षों और वरिष्ठ नेताओं को किया आमंत्रित

भारतीय निर्वाचन आयोग ने सभी राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय राजनीतिक दलों से 30 अप्रैल 2025 तक उन किसी भी...

More Articles Like This